"समाज के युवाओं की एकमात्र प्रतिनिधि संस्था है *मारवाड़ी युवा मंच* जहाँ से अनुभव हांसिल कर अपने देश, राज्य एवं समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान किया जा सकता है। संस्था एवं समाज के लिए समर्पित भाव से कार्य करना सदस्यों में एकता एवं समन्वय बनाए रखने का मूल मंत्र है। मुझे गर्व है कि मैंने अपनी इस प्रिय संस्था को प्रत्येक स्तर पर अपना नेतृत्व प्रदान किया है---मधुसूदन सीकरिया
"
Dr Pradeep Jain
Past President
"माेहितजी नाहटा व उनकी प्रांतीय कार्यकारिणी समिति के नेतृत्व में पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच काे सक्रियतापूर्वक मंच दर्शन के अनुरूप विभिन्न कार्यक्रमों काे अंजाम देते हुए देखकर अत्यंत प्रसन्नता हाेती है। आज के डिजिटल टेक्नोलॉजी के ज़माने में पूर्वोत्तर युवा मंच का नया वेबसाइट एक महत्वपूर्ण कदम है तथा अपने कार्यक्रमों व उद्देश्यों को आम लाेगाें तक पहुँचाने की दिशा में एक सशक्त पदक्षेप है ।युवा मंच इसी तरह मज़बूत इरादों के साथ आगे बढ़ता जाय व मारवाड़ी समाज का उज्ज्वल चेहरा जनसाधारण के समक्ष प्रस्तुत करता रहे- यही मेरी शुभकामना है ।"
Omprakash Agarwalla
Past President
"वेब साईट की इस परिकल्पना के साकार और सार्थक होने की शुभकामनाएं अर्पित करता हूँ. इस परिकल्प से जुड़े सभी युवाओं को साधुवाद. आने वाले समय में मारवाड़ी युवा मंच सक्रियता, सजगता और सार्थकता की नयी मिसाल बने और मंच का हर युवा स्वयं की उन्नति के साथ ही समाज तथा राष्ट्र की उन्नति में अपनी भूमिका का निर्वाह करे इन्ही शुभकामनाओं के साथ.
"